Ranchi : बिहार की राजधानी पटना के डॉन बॉस्को अकादमी में आयोजित ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ी अभिजीत बनर्जी ने कांस्य पदक जीतकर राज्य का परचम लहराया. पहले राउंड में अभिजीत ने बंगाल के खिलाड़ी को 6 स्कोर के अंतर से हराया. दूसरे राउंड में भी अपनी उम्दा प्रदर्शन से उसने जीत हासिल की और तीसरे राउंड सेमीफाइनल में मेजबान टीम बिहार के खिलाड़ी से हारकर कांस्य पदक जीता.
अभिजीत बनर्जी को ईस्ट इंडिया कराटे एसोसिएशन के महासचिव पंकज कांबली ने पदक पहना कर सम्मानित किया. अभिजीत राँची बहू बाजार स्थित इमा कराटे स्टूडियो के खिलाड़ी हैं पिछले दो वर्षों से संसाई अनिल किस्पोट्टा की देखरेख में प्रशिक्षण ले रहे हैं.
इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी (इमा) के तकनीकी निदेशक शिहान सुनील किस्पोट्टा अभिजीत की सफलता पर उसे बधाई देते हुए कहा कि अभिजीत ने अपना प्रदर्शन काफी बेहतर किया है जिससे कि राज्य में कांस्य पदक आया है. आगामी अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अभिजीत देश की ओर से भी खेलेंगे.
अभिजीत के पदक जीतने पर इंटरनेशनल मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष संसाई अनिल किस्पोट्टा, मोहिनी रीतिक टोप्पो, राकेश तिर्की रवि कुमार सिंह, उमा शंकर महतो, स्वस्तिका आदि ने बधाई दी है.