काठमांडू : नेपाल में बड़ा हादसा हुआ है, इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत होने की खबर है. नेपाल पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार को 40 लोगों से भरी एक बस तनाहुन जिले में मार्स्यांगडी नदी में गिर गई. इस बस में सवार यात्री भारत के थे. तनाहुन में जिला पुलिस कार्यालय के डीएसपी दीपकुमार राया ने बताया है कि बस पोखरा से काठमांडू की ओर जा रही थी. पुलिस के मुताबिक बस का नंबर यूपी एफटी 7623 है. बताया जा रहा है कि अब तक 14 लोगों के शव निकाले गए हैं, वहीं 16 लोगों को बचा लिया गया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक, हादसे के बाद स्थानीय प्रशासन और बचाव दल मौके पर पहुंच गए हैं. दुर्घटना स्थल पर राहत और बचाव का काम जारी है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) माधव पौडेल के नेतृत्व में नेपाल सेना की एक टीम, 45 एपीएफ (सशस्त्र पुलिस बल) के जवान और 10 गोताखो दुर्घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं और बचाव अभियान जारी रखे हुए हैं. 23 नंबर बटालियन, भानू, तनाहुन के 35 एपीएफ जवान भी बचाव अभियान में शामिल हैं.