2700 भक्तजनों ने श्री श्याम भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया

यूटिलिटी

रांची : श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा हरमू रोड के श्री श्याम मंदिर में प्रत्येक शनिवार को होने वाला 124 वा श्री श्याम भंडारा भक्तिमय रंग में सम्पन्न हुआ. पूरा मंदिर परिसर हारे के सहारे की जय खाटूनरेश की जय लखदातार की जय जयकारों से गूंज रहा था.

श्री श्याम मित्र मंडल के प्रथम महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया एवं उपमंत्री अनिल नारनोली के नेतृत्व में रोटरी क्लब ऑफ रांची के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने श्री श्याम मंदिर में विराजमान खाटूनरेश रिद्धि सिद्धि शिव परिवार बजरंगबली लड्डू गोपाल शालिग्रामजी गरुडजी व गुरुजनों को भंडारे का प्रसाद अर्पित किया. आओ आओ भोग लगाओ बाबा श्याम जी रुच रुच भोग लगाओ बाबा श्याम जी के लोकप्रिय भजन का गायन करके संयुक्त रूप से सभी ने खाटूनरेश की मनुहार की.

रॉटरी के सदस्यों ने प्राकृतिक पंखा डोलाकर बाबा के दरबार में मत्था टेका. भोग अर्पित करने के समय पूरा मंदिर श्रध्दा में डूबा हुआ था. भोग लगे प्रसाद को रोटरी क्लब के सदस्यो ने विशाल वृहद भंडारे में मिश्रित करके सर्वप्रथम मंदिर के आचार्यों को प्रसाद खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया. इसके बाद श्री गणेश जी महाराज की जय जयकारों के साथ मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के नेतृत्व में यजमान रोटरी क्लब ऑफ रांची ने श्री श्याम भंडारे का प्रसाद का वितरण प्रारंभ किया.

124 वे श्री श्याम भंडारा का समय होते-होते मंदिर परिसर भक्तों से अट गया एवं हरमू रोड में लंबी-लंबी कतारे लग गई. खाटूनरेश की जय जयकारों से पूरा हरमू रोड गूंज रहा था.

आज के श्री श्याम भंडारे में इडली चटनी उपमा केसारिया जलेबी बिस्कुट पैकेट का प्रसाद मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी के दिशा निर्देश में श्री श्याम मंदिर में निर्मित किया गया था. लगभग 2700 से ज्यादा भक्तजनों ने भंडारे का महाप्रसाद प्राप्त किया.

इस अवसर पर मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी, महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया, श्रवण ढानढनिया, पूर्व सांसद अजय मारू, राजीव मित्तल, गौरव बगरोय ख्याति, मुंजाल भावना तनेजा, डॉ विनय ढानढनिया, अमित अग्रवाल, ललित त्रिपाठी, मुकेश तनेजा, मनप्रीत सिंह, राजा पवन जयसवाल, अनंत कुमार, गिरिश अग्रवाल, मनोहर केड़िया, अनुज मोदी, रमा सरावगी, कविता मित्तल, कमलेश सावा, श्याम सुंदर जोशी, अमित सरावगी, राहुल मारू, आशीष डालमिया सहित 70 से ज्यादा स्वयं सेवकों ने भंडारा  वितरण में सहयोग किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *