पूर्वी सिंहभूम : स्वास्थ्य और खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता ने पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) स्थित आवासीय कार्यालय के समीप शनिवार को पूजा अर्चना की. पवित्र श्रावण माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि के पावन अवसर पर मंत्री ने अपने धर्म पत्नी सुधा गुप्ता के साथ भगवान भोलेनाथ की पूजा की और रुद्राभिषेक किया. इस दौरान मंत्री ने भगवान भोलेनाथ से राज्य की खुशहाली और समृद्धि की कामना की.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/08/7c3ae197ef6a60684369a1a7c709943b_1026599044.jpg)