रांची विधानसभा में चार नए मतदान केंद्र बनाए गए

यूटिलिटी

रांची : रांची के एसडीओ उत्कर्ष कुमार ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव को देखते हुए द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मान्यताप्राप्त राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई. उन्हें कार्यक्रम का ब्योरा देते हुए उनसे अपेक्षित सहयोग की मांग की.

राजनीतिक दलों के जरिये यह सुझाव दिया गया कि लोगों को जागरूक करने के लिए वार्ड स्तर पर सभी मतदान केंद्रों पर बैठक आयोजित की जाए. दिए गए सुझावों पर लगातार, बीएलओ सुपरवाइजर एवं बीएलओ के माध्यम से राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, पूर्व वार्ड पार्षद, गणमान्य लोगो की उपस्थिति में बैठक आयोजित की जा रही है. इस बैठक का निरीक्षण निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी, अतिरिक्त सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी के जरिये किया जा रहा है. इस बैठक में लोगो को मतदाता सूची में नाम जोड़ने, एवं स्थानांतरण से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.

द्वितीय विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत, मतदान केंद्र के युक्तिकरण का कार्य भी किया गया हैं. इसके तहत रांची विधान सभा क्षेत्र के हाई राइज, हाउसिंग सोसाइटियों में विस्तृत सर्वेक्षण करते हुए चार नए मतदान केंद्र बनाए गए है. ये नए मतदान केंद्र उन अपार्टमेंट में बनाए गए है जहां सौ से अधिक फ्लैट अवस्थित हैं. इनमें

देवी मंडप रोड स्थित विश्वनाथन अपार्टमेंट, ओटीसी ग्राउंड के नजदीक स्थित आस्था रेसीडेंसी,पीपी कंपाउंड स्थित सहदेव टावर और खादगढ़ा स्थित आकांक्षा अपार्टमेंट, शामिल है.

इन नए बूथ के निर्माण का प्राथमिक उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि मतदान केंद मतदाताओं के लिए आसानी से सुलभ हो. साथ ही भीड़ तथा लंबे इंतजार के समय को कम किया जाए. नए मतदान केंद्र के निर्माण के जरिये मतदान प्रतिशत को बढ़ाते हुए मतदान के प्रति “शहरी उदासीनता” को दूर करने का प्रयास किया गया है.

एसडीओ उत्कर्ष कुमार की अध्यक्षता में इन चार नए मतदान केंद्रों में अपार्टमेंट के अध्यक्ष, सचिव एवं वहां के रहने वाले लोगो की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई. बैठक में लोगो को मतदान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. उनसे सहयोग की मांग की गई. साथ ही इन नए मतदान केंद्र में बीएलओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर के माध्यम से कैंप का आयोजन करते हुए लोगो का नाम जोड़ने एवं स्थानांतरण का कार्य किया जा रहा है.

कैंप के माध्यम से कुल 133 आवेदन प्राप्त हुए हैं. साथ ही साथ अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर 63 रांची विधान सभा क्षेत्र के सभी अपार्टमेंट में बीएलओ के माध्यम से शाम के 3 बजे से लेकर 5 बजे तक कैंप आयोजित करते हुए नए प्रपत्र 6, 7, 8, संग्रहित किया जा रहा है. अबतक तक 35 अपार्टमेंट में सफलतापूर्वक कैंपों का आयोजन किया जा चुका है. कैंप के माध्यम से कुल 207 नए आवेदन प्राप्त हुए हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *