Ranchi : आज दिनांक 11 अगस्त को स्पोर्ट्स योगा एसोसियेशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान यूनियन क्लब व लायब्रेरी के परांगन में पौधरोपण का कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स योगा एसोसियेशन ऑफ झारखंड के सभी सदस्यों ने भाग लिया और वातावरण को शुद्ध एवं प्रदूषण मुक्त करने के लिए विभिन्न प्रकार के वृक्ष लगाए.
इस कार्यक्रम में स्पोर्ट्स योगा एसोसियेशन ऑफ झारखंड के प्रेसिडेंट रेबा चक्रवर्ती मैडम ने विशेष योगदान दिया. कार्यक्रम में उपस्थित रहे सचिव सुशांत भट्टा, सहायक सचिव राहुल पोद्दार एवं अन्य सभी सदस्य गण उपस्थित रहे. प्रेसिडेंट रेबा चक्रवर्ती ने कहा कि योग और पर्यावरण का प्राचीन काल से रिश्ता रहा है, शुद्ध वातावरण में ही योग अभ्यास करना चाहिए और वातावरण को शुद्ध करने के लिए हमें पेड़ लगानी चाहिए जिससे हमें शुद्ध प्राण वायु मिल सके, विभिन्न प्रकार के रोगों से हम बचे रहे और योग अभ्यास का उचित लाभ मिल सके.