रांची : अस्मीता खेलो इंडिया की ओर से नारी शक्ति को योगासन के माध्यम से अधिक सशक्त और प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से 13 अगस्त को रांची में रांची जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय ट्रायल का आयोजन किया जाएगा. यह ट्रायल मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम में रखा गया है. इसमें झारखंड के सभी जिलों से प्रतिभागी शामिल होंगे.
योगासन खिलाड़ियों के लिए फेडरेशन की ओर से पूर्व में जारी सिलेबस के माध्यम से चार इवेंट होने वाले हैं, जिसमें ट्रेडिशनल योगासन, आर्टिस्टिक सिंगल, आर्टिस्टिक पेयर, रिदमिक पेयर है. इसमें दो ग्रुप होंगे 12 से 18 साल की लड़कियां और 18 से 55 साल की महिलाएं. इस ट्रायल के माध्यम से जितने भी खिलाड़ी चुने जाएंगे उनको 22 से 24 अगस्त को पटना में आयोजित होने वाले ईस्ट जोन खेलो इंडिया वूमेन लीग में भाग लेने का मौका मिलेगा, जहां विजेताओं को नकद राशि भी दी जाएगी. साथ ही नेशनल खेलो इंडिया वूमेन लीग में जाने का मौका मिलेगा, जो दिल्ली में आयोजित किया जाना है. सहजता पूर्वक कार्यान्वित करने के लिए पांच सदस्यों की एक टीम तैयार की गई है.
इसमें मुख्य रूप से राज्य के अध्यक्ष संजय सिंह, राज्य सचिव विपिन पांडे, रांची जिला सचिव संतोषी कुमारी, कंप्टीशन मैनेजर पूजा सिंह और कंप्टीशन डायरेक्टर सोनाली सरकार को शामिल किया गया है. इसके साथ रांची जिला के अन्य पदाधिकारी मनोज तिवारी, ईश्वर चंद, आर्य प्रहलाद भगत, प्रशांत, शंकर राणा, चैताली मुखर्जी के देखरेख में पूरा किया जाएगा.
झारखंड राज्य में प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न कराने की जिम्मेवारी योगासना स्पोर्ट्स एसोशिएशन ऑफ झारखंड को दिया गया है. राष्ट्रीय स्तर पर योगासन भारत और स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के तहत आयोजित किया जाना है. रजिस्ट्रेशन आवेदन खिलाड़ियों को ऑनलाइन 12 तारीख तक भरना होगा. ट्रायल की अधिक जानकारी के लिए 7061075118 मोबाइल नंबर में संपर्क कर सकते है. यह जानकारी शनिवार को एसोसिएशन की संतोषी कुमारी ने दी.