गिरिडीह में डॉ. इरफान अंसारी ने कार्यकर्ताओं को खुद परोसी पूड़ियां, बाबूलाल मरांडी पर कसा तंज
गिरिडीह, 10 जुलाई 2025: झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री और जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी एक बार फिर अपने खास अंदाज में नजर आए। गिरिडीह में कांग्रेस के नए जिला कार्यालय ‘राजीव भवन’ के उद्घाटन के मौके पर जब हल्की बारिश शुरू हुई, तो डॉ. अंसारी ने खुद कढ़ाही में पूड़ियां तलनी शुरू कर दी और कार्यकर्ताओं को अपने हाथों से भोजन परोसा।
उनकी यह सादगी और अपनापन कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा का विषय बन गया। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने डॉ. अंसारी के इस व्यवहार की जमकर सराहना की।
बाबूलाल मरांडी पर तंज, बोले- खाइए, पिएं… फिर लौटिए
इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान डॉ. अंसारी ने भारतीय जनता पार्टी और बाबूलाल मरांडी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा:
“बाबूलाल मरांडी फिर भाजपा में चले गए हैं, जाइए, खाइए, पिएं… और जब दोबारा लौटेंगे, तब हम मुंह मीठा कराएंगे।“
इस बयान के जरिए उन्होंने भाजपा में नेतृत्व और नीतियों को लेकर असंतोष को रेखांकित करने की कोशिश की।
