रांची : झारखण्ड चैंबर ऑफ कॉमर्स और रांची नगर निगम के संयुक्त तत्वावधान में आज से चैंबर भवन में ट्रेड लाइसेंस कैंप का दो दिवसीय आयोजन शुरू हुआ. कैंप में लाइसेंस के रिन्यूअल के साथ ही नया ट्रेड लाइसेंस बनाने तथा होल्डिंग टैक्स का कार्य भी किया गया. उक्त जानकारी देते हुए चैंबर के सह सचिव अमित शर्मा ने कहा कि शुक्रवार को भी इस कैंप का आयोजन चैंबर भवन में सुबह 10.30 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा. व्यापारी अपनी सुविधानुसार किसी भी समय चैंबर भवन में आकर अपना कार्य सुगमता से करा सकते हैं. कैंप में नये ट्रेड लाइसेंस के लिए रेंट एग्रीमेंट/इलेक्ट्रिसिटी बिल या आधार कार्ड तथा नये आवेदन के लिए रेंट एग्रीमेंट, होल्डिंग टैक्स (कमर्शियल) और आधार कार्ड जरूर लायें.
कैंप में चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, सह सचिव शैलेष अग्रवाल, अमित शर्मा के अलावा सच्चिदानंद सिंह, प्रेम कटारूका एवं अन्य सदस्यों के अलावा नगर निगम के अधिकारी उपस्थित थे.