63 वीं सुब्रतो कप अंडर 17 बालिका वर्ग मुक़ाबले में झारखंड की शानदार शुरुआत

यूटिलिटी

नयी दिल्ली को 7-0 के अंतर से हराकर झारखंड ने खोला खाता, बेटियों ने दिखाया दम

63 वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर 15 फुटबॉल टूर्नामेंट के लिए रांची के खेलगांव में बालक टीम को दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण

Ranchi : दिल्ली के तेजस फुटबॉल मैदान में जारी 63 वीं सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम ने दमदार जीत के साथ शुरुआत की है. झारखंड की अंडर 17 बालिका टीम ने अपने पहले ही मुक़ाबले में नयी दिल्ली को 7-0 के अंतर से बड़ी शिकस्त दी है. इस मुक़ाबले में बबिता कुमारी ने 3, पुनिता कुमारी ने 2, पूजा कुमारी और संजना उरांव ने 1-1 गोल कर झारखंड को पहले मुक़ाबले में जीत दिलाई.

टीम की कप्तानी प्रियतम तिर्की कर रही है. टीम में अनीशा उरांव, प्रतिभा भोक्ता, क्रांति उरांव, नैना कुमारी, चांदनी कुमारी, उर्वशी कुमारी, संगीता कुमारी, बबिता कुमारी, संजना उरांव, पुनिता कुमारी, पूजा कुमारी, सोनामती होरो, एब्लिन कुजूर, पूनम कुमारी, ललिता बोयपाई शामिल है. टूर्नामेंट से पहले अंडर 17 बालिका टीम को अंतराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सह भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के पूर्व निदेशक श्री सुशील कुमार वर्मा द्वारा 21 दिनों का विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया था.

पहले ही मुक़ाबले में झारखंड की दमदार जीत पर राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के माननीय मंत्री श्री बैद्यनाथ राम, स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव श्री उमाशंकर सिंह, राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक श्री आदित्य रंजन, राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी श्री धीरसेन सोरेंग, टीम मैनेजर बिंदु कुजूर समेत खेल कोषांग के सभी पदाधिकारियों ने टीम को शुभकामनाये और बधाई दी है.

रांची में अंडर 15 बालक टीम को दिया जा रहा है विशेष प्रशिक्षण

दिनांक 19 से 28 अगस्त, 2024 तक बेंगलुरु में आयोजित होने वाले 63 वीं राष्ट्रीय सुब्रतो कप अंडर 15 फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए रांची के खेलगांव में अंडर 15 बालक टीम को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अंतराष्ट्रीय फुटबॉल कोच सह भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के पूर्व निदेशक श्री सुशील कुमार वर्मा द्वारा टीम को लगातार प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *