इंटरस्टेट तस्कर गिरोह के आठ आरोपित गिरफ्तार

यूटिलिटी

सिमडेगा : पुलिस ने रविवार काे तस्करी से जुड़े इंटरस्टेट गिरोह के आठ आरोपितों को गिरफ्तार किया है. आरोपिताें के पास से तीन पिकअप, एक पल्सर बाईक, चार गोवंशीय पशु और मोबाईल पुलिस ने बरामद हुआ है.

पुलिस के अनुसार बनडेगा, उड़ीसा के रास्ते गौवंशीय पशुओं को रांची ले जाने की सूचना पर छापेमारी दल ने आठ पशु तस्करों को चार गोवंशीय पशु तस्करी में प्रयोग किये जा रहे तीन पिकअप वाहन एवं रेकी करने में प्रयुक्त पल्सर बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित में गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र स्थित मुरगु निवासी अजमेर भंडारी, इरशाद साई, इकरामुल हक, साकीर मीर, आजाद खान, छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के लोदाम थाना क्षेत्र के साई टांगरटोली निवासी परवेज खान और उड़ीसा के सुंदरगढ़ जिले के तलसरा थाना क्षेत्र स्थइत बनडेगा निवासी शमीम बख्श और अशुदुल्ला मोहम्मद शामिल हैं.

इस संदर्भ में मुफ्फसिल थाना (कांड सं0-10/24) मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपितों ने घटना में संलिप्तता स्वीकार करते हुए बताया है कि ये सभी रेकी कराते हुए 32 पशुओं को ले जा रहे थे. इसी क्रम में छापेमारी की भनक लगी तो पिकअप में लोड पशुओं को भगा दिया, जिसमें से चार पशु को बरामद किया गया है व अन्य पशुओं की बरामदगी के लिये छापेमारी की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *