सात अगस्त को तय होगी चेंबर चुनाव की तिथि

यूटिलिटी

रांची : फेडरेशन ऑफ झारखण्ड चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के आगामी सत्र के चुनाव की तिथि और चेयरमैन/को-चेयरमैन का चयन 7 अगस्त को आहूत कार्यकारिणी समिति की बैठक में तय की जायेगी. इस आशय की सहमति आज चैम्बर भवन में संपन्न ऑफिस बियरर्स की मीटिंग में हुई. चैम्बर अध्यक्ष किशोर मंत्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में व्यापार-उद्योग से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई. प्रदेश में लॉ एंड आर्डर की समस्या पर भी चिंता जताई गई और कहा गया कि प्रदेश के आर्थिक विकास के लिए मजबूत विधि व्यवस्था जरुरी है जिसपर जिला प्रशासन की ओर से ठोस कार्रवाई की आवश्यकता है.

इधर, लॉ एंड आर्डर उप समिति के चेयरमैन राम बांगड़ नें अवगत कराया कि चैम्बर के आग्रह पर वरीय पुलिस अधीक्षक नें रांची शहर में लघु मालवाहक वाहनों के परिचालन से सम्बंधित नये निर्देश को 3 अगस्त तक स्थगित रखने हेतु आश्वस्त किया है, तब तक मालवाहक वाहन अपने पुराने नियमानुसार शहर में परिचालित हो सकेंगी.

बैठक में अध्यक्ष किशोर मंत्री के अलावा उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, राहुल साबू, महासचिव परेश गट्टानी, सह सचिव अमित शर्मा, शैलेश अग्रवाल उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *