झारखंड के राज्यपाल बने संतोष गंगवार, राजभवन के बिरसा मंडल में हुआ शपथ ग्रहण समारोह

राँची

रांची : पूर्व केंद्रीयमंत्री संतोष गंगवार ने आज सुबह 10 बजे यहां झारखंड के राज्यपाल के रूप में शपथ ग्रहण की. राजभवन के बिरसा मंडल में शपथ ग्रहण समाराेह का आयोजन किया गया. झारखंड हाई कोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश सुजीत नारायण प्रसाद ने उन्हें शपथ दिलाई. गंगवार ने सीपी राधाकृष्णन की जगह ली. राधाकृष्णन को महाराष्ट्र का राज्यपाल बनाया गया है.

समाराेह में मुख्यमंत्री हेमंत साेरेन, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक कल्पना साेरेन, झारखंड भाजपा के संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह, आशा लकड़ा , झारखंड हाई कोर्ट के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हुए. 75 वर्षीय संतोष गंगवार बरेली (उत्तर प्रदेश) के रहनेवाले हैं.

एक नवंबर 1948 को जन्मे गंगवार बरेली से आठ बार सांसद रहे हैं. वह केंद्र में श्रम व रोजगार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सहित वित्त राज्यमंत्री, कपड़ा राज्यमंत्री व पेट्रोलियम राज्यमंत्री रह चुके हैं. उन्होंने संसदीय कार्य राज्यमंत्री के रूप में भी काम किया है.

संतोष गंगवार बीएससी और एलएलबी की है. इमरजेंसी के दौरान जेल भी जा चुके हैं. 1996 में उत्तर प्रदेश भाजपा के महासचिव भी रहे हैं. बरेली में उनकी ख्याति विकास पुरुष के रूप में है. वो बरेली में शहरी को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरपर्सन भी रह चुके हैं. संतोष गंगवार मंगलवार काे ही रांची पहुंचे. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विधायक कल्पना सोरेन सहित अन्य अधिकारियों ने स्वागत किया. यहां से वे राजभवन पहुंचे. प्रधान सचिव डॉ. नितिन मदन कुलकर्णी सहित अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने गंगवार का स्वागत किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *