हजारीबाग : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के सांसद मनीष जायसवाल ने मंगलवार को लोकसभा में किसानों से जुड़ी समस्याओं को रखा. उन्होंने कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र समेत झारखंड के लाखों किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज की उपलब्धता, उनका विस्तार और कुसुम योजना के अंतर्गत बोरिंग को भी जोड़े जाने की अति महत्वपूर्ण मांग सरकार के समक्ष रखा.
जायसवाल ने कहा कि कृषि मंत्री और प्रधानमंत्री ने कृषि आधारभूत संरचना योजना के तहत देश के किसानों को बड़ी राहत दिया है लेकिन मेरा एक सुझाव है, जो कृषि मंत्री तक पहुंचाना चाहता हूं. सांसद ने कहा कि कुछ सिलेक्टिव एरिया जैसे हमारे झारखंड में टमाटर की खेती बहुतायात होती है. विशेषकर हजारीबाग में टमाटर और धनिया की खेती बहुत होती है. टमाटर की सेल्फ लाइफ बहुत कम है. ऐसे में व्यक्तिगत किसान और किसानों के छोटे समूह को छोटे-छोटे कोल्ड स्टोरेज का इनकॉरपोरेशन किया जाय तो किसानों को फ़ायदा होगा. साथ ही कुसुम योजना में सोलर पंप का प्रोविजन किया गया है लेकिन इसके साथ यदि बोरिंग का प्रोविजन किया जाए तो किसानों के लिए हितकर साबित होगा.
सांसद मनीष जायसवाल की मांग पर कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जा सकता है. निजी निवेशक, एफपीओ किसान के समूह एवं स्वयं सहायता समूह कोल्ड स्टोरेज का निर्माण कर सकते हैं, जिससे उनके टमाटर और अन्य फसल सुरक्षित रह सकेंगे.