रांची : झारखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन साेमवार काे सदन के बाहर झारखंड के नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने कहा कि भाजपा सांसद निशिकांत दुबे का बयान व्यक्तिगत है. व्यक्तिगत बयान की जवाबदेही उनके खुद की है. झारखंड में भी कांग्रेस ने एक बयान दिया है और उसे भी बहुत लोग नकार रहे हैं. व्यक्तिगत बयान को व्यक्तिगत रूप से ही देखना चाहिए. आज हमारी मांग है कि बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण पूरा डेमोग्राफी चेंज हो गया है.
बाउरी ने कहा कि झारखंड में आदिवासी की अस्मिता खतरे में है. माटी, रोटी खतरे में है. इसके खिलाफ आवाज उठाने वालों पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने वाली सरकार रात के अंधेरे में घुसकर लहूलुहान करके हॉस्पिटलाइज करने का काम कर रही है. मामले को घुमाने के लिए आदिवासी हित का मुखौटा पहने सरकार ने युवाओं पर लाठियां चलवाई ताकि मुखौटा गिर न जाए. मुझे पूरा विश्वास है कि पूरे संथाल में हूल की बिगुल बज चुकी है. इन बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध और इनको संरक्षण देने वाले जेएमएम, कांग्रेस के विरोध में हूल कर दिया है.