63वां सुब्रतो कप फुटबॉल टूर्नामेंट 2024-25 : अंडर 17 बालक वर्ग फुटबॉल मुकाबले में उत्तरी छोटानागपुर की टीम ने पलामू को 24-0 से दी बड़ी शिकस्त

यूटिलिटी

राँची : राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की मेजबानी में रांची के खेलगांव स्थित भगवान बिरसा मुंडा एथलेटिक्स स्टेडियम में आयोजित 63वां प्री-सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता 2024-25 के दूसरे दिन आज उत्तरी छोटानागपुर की बालक टीम और दक्षिणी छोटानागपुर की बालिका टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए बड़े अंतर से अपने प्रतिद्वंदी टीमों को परास्त कर दिया. अंडर 17 बालक वर्ग फुटबॉल मुकाबले में उत्तरी छोटानागपुर की टीम ने पलामू की बालक टीम को 24-0 से दी बड़ी शिकस्त दी. अंडर 17 बालक वर्ग के एक अन्य मुकाबले में संथाल बनाम कोल्हान के बीच हुए मैच में संथाल की टीम ने 3-0 से जीत अपने नाम कर ली.

अंडर 17 बालिका वर्ग मुकाबले में पलामू बनाम दक्षिणी छोटानागपुर के बीच खेले गए मुकाबले में दक्षिणी छोटानागपुर की बालिका टीम ने 17-0 के बड़े अंतर से पलामू की टीम को परास्त कर दिया. दक्षिणी छोटानागपुर बनाम संथाल के बीच हुए अंडर 17 बालिका वर्ग मुकाबले में दक्षिणी छोटानागपुर ने 3-1 से संथाल की टीम को पराजित कर जीत अपने नाम कर लिया. अंडर 17 बालिका वर्ग के अन्य मुकाबले में आज उत्तरी छोटानागपुर बनाम कोल्हान के बीच हुए मैच में उत्तरी छोटानागपुर की टीम विजयी हुई.

अंडर 15 बालक वर्ग मुकाबले में आज दो मुकाबले हुए. पहला मुक़ाबला दक्षिणी छोटानागपुर बनाम उत्तरी छोटानागपुर के बीच हुआ, इस मुकाबले में दक्षिणी छोटानागपुर ने 2-0 से उत्तरी छोटानागपुर को पराजित कर दिया. एक अन्य मुक़ाबला संथाल बनाम पलामू प्रमंडल की टीमों के बीच खेला गया. जिसमे संथाल की टीम ने 4-1 के अंतर से पलामू को पराजित कर दिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *