भू-माफिया के खिलाफ जारी रहेगा संघर्ष : बाबूलाल मरांडी

यूटिलिटी

रांची : प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि भू-माफिया के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा. बाबूलाल ने रविवार काे एक्स पर पोस्ट कर कहा कि रांची के मोरहाबादी मैदान में आदिवासी संगठनों ने आदिवासियों की रैयती जमीनों की लूट के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया था. इसमें वह भी शामिल हुए थे.

बाबूलाल ने लिखा कि विगत पांच वर्ष के दौरान जेएमएम-कांग्रेस सरकार के संरक्षण में भू माफियाओं और अधिकारियों की मिलीभगत से सीएनटी-एसपीटी एक्ट का उल्लंघन कर सैकड़ों एकड़ आदिवासी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर लिया है. गरीब आदिवासियों की जमीनों को भू-माफिया के चंगुल से मुक्त कराने तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हेमंत सोरेन परिवार ने हाई कोर्ट में 108 जमीन की डीड जमा की है. कांग्रेस शासनकाल में अपनी जमीन से विस्थापित लोगों का पुनर्वास भी हेमंत सोरेन की सरकार नहीं करा पायी है. मरांडी ने कहा कि झूठ और भ्रष्टाचार जेएमएम-कांग्रेस सरकार की पहचान बन चुकी है. ये सरकार सिर्फ अपने परिवार का विकास करने में व्यस्त है. आज झारखंड की जनता खुद को ठगा सा महसूस कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *