रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार शाम तीन दिवसीय दिल्ली दौरे के बाद रांची लौट आये. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि यात्रा की जानकारी, यात्रा की खबर, यात्रा लाइव आप सबों ने देखा. उन्होंने कहा कि यह संघीय व्यवस्था का ढांचा है. केंद्र की सरकार वो (मोदी) चला रहे हैं. राज्य की सरकार हम चला रहे हैं. हम उनका सम्मान करें और वो राज्यों का सम्मान करें.
उल्लेखनीय है कि हेमंत सोरेन अपने तीन दिवसीय दिल्ली दौरे में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मिले. इसके अतिरिक्त वे पत्नी संग बनारस गये, जहां उन्होंने काशी विश्वनाथ में पूजा-अर्चना की.