झारखंड में मानसून फिर सक्रिय, 13 काे भी हाेगी भारी बारिश

यूटिलिटी

रांची : राज्य में मानसून फिर से सक्रिय है. रांची सहित राज्‍य के कई जिलों में शुक्रवार दाेपहार बाद जमकर बारिश हुई. जगह-जगह पानी जम गए. ईस्ट-वेस्ट टर्फ नॉर्थ-ईस्ट उत्तर प्रदेश में सर्कुलेशन बन रहा है. डालटनगंज होते हुए पश्चिम बंगाल तक मॉनसून गुजर रहा है. मॉनसूनी हवाएं चल रही हैं. इससे आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा.

रांची माैसम विभाग के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि अगले दाे से तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे दाे से तीन डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की उम्‍मीद है. 13 जुलाई को कई जिलों में भारी बारिश होगी. तापमान में भी अपेक्षाकृत गिरावट दर्ज की जाएगी. राज्‍य के दक्षिणी और निकटवर्ती मध्‍य भागों में 13 जुलाई को कहीं-कहीं भारी बारिश होने की उम्‍मीद है. इसका असर पूर्वी सिंहभूम, पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा, सरायकेला-खरसावां, लोहरदगा, गुमला, खूंटी, रांची जिलों में देखने को मिलेगा. 14 जुलाई को राज्‍य में कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है. केंद्र के अनुसार 15 जुलाई से 18 जुलाई तक राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍के से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

रांची में बारिश होने से एकतरफ तो गर्मी से राहत मिली. बारिश से लोगों को ऑफिस खत्म करने के बाद घर जाने में देरी और परेशानी हुई लेकिन बारिश से किसानों के चेहरे में खुशी लौट आई. बारिश होने से किसानों को खेती में मदद मिलेगी. मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बादल गरजने के दौरान आसमानी बिजली गिर सकती है. इसलिए बारिश को दौरान किसान अपने-अपने खेतों से किसी सुरक्षित स्थान पर चले जाएं. बारिश के दौरान ऐसा देखा गया है कि बारिश के दौरान बच्चे बाहर खेलने निकलते हैं और वज्रपात की वजह से उनकी मौत हो जाती है. इसलिए जब बारिश हो तो बाहर न निकलें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *