इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का आज 43 साल के हो गए. धोनी ने अपनी पत्नी के साथ आधी रात को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया और केट काटा. इसका वीडियो उनकी पत्नी साक्षी धोनी ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस मौके पर साक्षी ने उनके पैर छुए.
7 जुलाई 1983 को जन्मे धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया, लेकिन उनका IPL खेलना जारी है. धोनी अपनी कप्तानी में भारत को 3 ICC ट्रॉफी जिताने वाले इकलौते कप्तान हैं. यह रिकॉर्ड आज भी कायम है.
29 जून को भारत ने रोहित शर्मा की कप्तानी में दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप जीता. टीम इंडिया ने 17 साल पहले 2007 में धोनी की ही कप्तानी में पहली बार इस फॉर्मेट का वर्ल्ड कप जीता था