ब्रिटेन में शुक्रवार, 5 जुलाई को सत्ता बदल गई. सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी 14 साल बाद लेबर पार्टी से चुनाव हार गई. इसके कुछ घंटे बाद भारतवंशी ऋषि सुनक ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. लेबर पार्टी के 61 साल के कीर स्टार्मर देश के 58वें प्रधानमंत्री बन गए हैं.
सुनक ने हार स्वीकार कर पार्टी से माफी मांगी है. उन्होंने स्टार्मर को भी फोन कर जीत की बधाई दी. आम चुनाव में लेबर पार्टी को बंपर जीत मिली है. पार्टी ने कुल 650 सीटों में से 412 जीत दर्ज की है.
सरकार बनाने के लिए 326 सीटों की जरूरत होती है. उधर कंजर्वेटिव 120 सीटों पर सिमट गई. यह कंजर्वेटिव पार्टी की पिछले 200 सालों में सबसे बड़ी हार है.
कीर स्टार्मर बोले- मैं सुनक की मेहनत को सलाम करता हूं
कीर स्टार्मर ने कहा है कि मैं अभी बकिंघम प्लेस से लौटा हूं. मैंने इस महान देश की सरकार बनाने के लिए किंग के निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है. मैं ऋषि सुनक को उनके पहले एशियन मूल के PM बनने के लिए धन्यवाद देता हूं. उसके लिए जो उन्होंने अतिरिक्त मेहनत की है, उसे नकारना नहीं चाहते. हम उनकी मेहनत को सलाम करते हैं.