राँची : स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग रांची झारखंड के तत्वावधान में चतरा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित 3 दिवसीय जिला स्तरीय 63 वीं सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता 2024 – 25 का शुभारंभ राज्य के मंत्री उद्योग, श्रम नियोजन एवं कौशल विभाग झारखण्ड सरकार सत्यानंद भोक्ता एवं डीसी रमेश घोलप के द्वारा किया गया.
खेल से हमें नैतिकता और संयम की शिक्षा मिलती है : सत्यानंद भोक्ता
कार्यक्रम में सर्वप्रथम कस्तूरबा आवासीय विद्यालय चतरा के बालिकाओं द्वारा बैंड सेट के मधुर धुन और स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत मुख्य अतिथि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने झंडोतोलन कर किया. तत्पश्चात विभिन्न प्रखंडों से आए हुए खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट कर सबका दिल मोह लिया. मुख्य नोडल पदाधिकारी दीपक कुमार के द्वारा शपथ ग्रहण करवाया गया. स्वागत भाषण डीईओ दिनेश कुमार मिश्र ने दिया. इसके साथ ही पौधा, मेंमोंटो एवं शॉल देकर अतिथियों का विधिवत रूप से स्वागत किया गया. मंत्री एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा बॉल कीक तथा आकाश में गुब्बारा एवं कबूतर उड़ा कर शुभारंभ किया गया. इस दौरान मैदान के चारों ओर आतिशबाजी से पूरा स्टेडियम गूंज उठा. उद्घाटन बेला में मुख्य अतिथि मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार खेल के विकास के प्रति कृत्संकल्पित है. कहा कि राज्य आज खेल के मामले में काफी आगे हैं. झारखंड ने कई मेडल लेकर राज्य का नाम रौशन किया है. खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. यह हमें स्वस्थ रखने के साथ साथ मानसिक शारीरिक और सामाजिक विकास का भी माध्यम है. खेल हमें नैतिकता और संयम की शिक्षा प्रदान करता है. मंत्री ने वर्तमान डीसी रमेश घोलप से जिले में खेल के विकास में योगदान देने को कहा. उन्होंने आयोजित किए जा रहे अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप फुटबॉल टर्नामेंट में हिस्सा ले रहे खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि आप जिला, राज्य और देश का नाम रौशन करें.
इस टूर्नामेंट के माध्यम से ग्रामीण स्तर पर छुपे प्रतिभा को निखारना है : डीसी
डीसी रमेश घोलप ने कहा कि क्षेत्र और खेल का विकास उनकी प्राथमिकता में शामिल है. इस टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर में छुपी प्रतिभा को राज्य व देश स्तर पर लाना है.
जिला परिषद उपाध्यक्ष सह एथलेटिक्स एसोसियेशन के अध्यक्ष वृज किशोर तिवारी ने कहा कि पिछले पांच वर्षो में जिले में खेल का काफी विकास हुआ है. जिले के खिलाड़ियों ने राज्य और देश स्तर पर चतरा का परचम लहराया है. उन्होंने खिलाड़ियों से ऐसे ही खेलते रहने की बात कही.
अंडर 15 बालक एवं अंडर 15 बालक बालिका जो प्रखंड स्तर के खेल में विजेता टीम घोषित हुई है. वही सभी खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया.
वहीं आज का प्रथम मैच गिद्धौर बनाम हंटरगंज के बीच मैच खेला गया. जिसमें गिद्धौर की टीम 3 -0 से विजय हुई. दूसरा मैच चतरा बनाम लावालोंग के बीच मैच खेला गया जिसमें चतरा के टीम 3- 0 से विजय हुई.तीसरा मैच सिमरिया बनाम कुंदा के बीच खेला गया जिसमे सिमरिया के टीम 1- 0 से विजय हुई .चौथा मैच टंडवा बनाम कान्हाचट्टी के बीच मैच हुआ. टंडवा प्रखंड की टीम 1 – 0 से विजई हुई.
इस मौके पर डीसी रमेश घोलप,जिला परिषद उपाध्यक्ष ब्रजकिशोर तिवारी,डीडीसी पवन कुमार मण्डल, एसी अरविंद कुमार
एसडीओ चतरा सुरेन्द्र उरांव,एसडीपीओ (मुख्यालय) रोहित रजवार, डीईओ दिनेश मिश्र, डीएसई अभिषेक बड़ाइक, जिला स्पर्ट्स पधाधिकारी तुषार राय,चतरा जिला ओलंपिक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रेश शर्मा, ओलंपिक संघ के सचिव राकेश कुमार सिंह, ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष जितेंद्र चंद्रवंशी, झारखंड शिक्षा परियोजना के एडीपीओ मनोज कुमार सिंह एवं नोडल पदाधिकारी शारीरिक शिक्षक दीपक कुमार, शारीरिक शिक्षक अबोध राम,राघवेंद्र चौधरी, जितेंद्र कुमार यादव, मुकेश कुमार, मंजू कुमारी, कुशुम कुमारी सुबीर कुमार, जितेंद्र कुमार पांडे, सीमा श्रीवास्तव, श्याम किशोर, जितेंद्र कुमार पाण्डेय, चंदन कुमार पाण्डेय, धर्मेंद्र कुमार कुशवाहा, सत्यम कुमार उपस्थित थे.मैच रैफरी के रूप में वीरेंद्र कुमार रविदास, जगदीश सिंह भोक्ता,योगेंद्र रविदास, संतोष यादव, डब्लू राम एवं दिलीप राम थे.मंच संचालन शारीरिक शिक्षक अबोध राम के द्वारा किया गया.