पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता–2024 का समापन : झा.स.पु.-1 बना ओवर ऑल चैंपियन

यूटिलिटी

राँची : झारखण्ड सशस्त्र पुलिस क्षेत्रीय खेल-कूद प्रतियोगिता – 2.24 का आयोजन झा.स.पु. -2, टाटीसिलवे, राँची के द्वारा दिनांक 18 से 22 जून तक किया गया. उक्त प्रतियोगिता का समापन समारोह 22 जून को .3.3. बजे अपराह्न में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजकुमार लकड़ा, पुलिस महानिरीक्षक, झा.स.पु., राँची की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न किया गया. सभी स्पर्धाओं के विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया. झा.स.पु.-1 को क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता का ओवरऑल चैंपियन घोषित किया.

इस प्रतियोगिता के विभिन्न खेलों के विभिन्न वाहिनी झा.स.पु. / आई.आर.बी./ एस.एस.आर.बी.एस.आई.एस.एफ. के लगभग 15.. पुलिस कर्मी (खिलाड़ी), लगभग 5. तकनीकी पदाधिकारी तथा टीम प्रबंधक भाग लिये. उक्त प्रतियोगिता का आयोजन झा.स.पु.- 1, 2, 1. एवं मेगा स्र्पोटस कॉम्प्लेक्स होटवार के परिसर / इंडोर स्टेडियमों में आयोजित किया गया.

उक्त समापन समारोह में मुख्य अतिथि के आलावे श्रीमती सरोजनी लकड़ा, HIU ho समादेष्टा झा.स.पु. -2, टाटीसिलवे, राँची सह नोडल पदाधिकारी क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगीता, श्री अम्बर लकड़ा, समादेष्टा, झा.स.पु.-3 गोविन्दपुर, घनबाद, श्री मुकेश कुमार, समादेष्टा, झा.स.पु.-4, बोकारो, श्रीमती एमेल्डा एक्का, समादेष्टा, एस.आई.आर.बी.-2, खूँटी, श्री अविनाश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, झा.स.पु.-2, टाटीसिलवे, रॉची, श्री आलोक कुमार टूटी. पुलिस उपाधीक्षक, झा.स.पु. -2, टाटीसिलवे, राँची, श्री नूर मुस्तफा, पुलिस उपाधीक्षक झा.स.पु.- 1. रॉची, सभी वाहिनियों के टीम प्रबधंक / टीम मैनजर, पुलिस पदाधिकारी / वाहिनी के कर्मियों के परिजन उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *