देवघर में श्रावणी मेले का भव्य शुभारंभ, मंत्रियों और विधायकों की गरिमामयी उपस्थिति में उमड़ी श्रद्धा की बाढ़
देवघर, 11 जुलाई 2025 – श्रावण मास 2025 की शुरुआत के साथ ही बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर में श्रावणी मेले का भव्य उद्घाटन हुआ। इस पावन अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री सुदिव्य सोनू ने फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया। आयोजन में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं, मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा और भव्यता को कई गुना बढ़ा दिया।
शुभारंभ समारोह में कई प्रमुख नेता हुए शामिल
इस उद्घाटन समारोह में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, संजय प्रसाद यादव, पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, और देवघर विधायक सुरेश पासवान जैसे राज्य के प्रमुख नेता मौजूद रहे। इनकी उपस्थिति ने श्रावणी मेले 2025 को और भी यादगार बना दिया।
श्रद्धा, भक्ति और आस्था की गूंज से गूंजा देवघर
अपने संबोधन में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा,
“श्रावण मास की शुरुआत के साथ ही बाबा बैद्यनाथ धाम में भक्ति और श्रद्धा की गंगा प्रवाहित हो रही है। चारों ओर ‘हर हर महादेव’ के जयघोष और भक्तों की शिवभक्ति से वातावरण पूरी तरह आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया है।”
उन्होंने बाबा बैद्यनाथ से प्रार्थना की कि झारखंड में सुख, शांति, समृद्धि और सौहार्द बना रहे और भगवान शिव सभी के जीवन में प्रकाश और कल्याण का मार्ग खोलें।
