रांची : कांग्रेस पार्टी के सांसद राहुल गांधी का जन्मदिन प्रदेश के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बुधवार को कांग्रेस भवन में केक काटकर मनाया. इस अवसर पर मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा सहित अन्य नेताओं ने उनके स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना करते हुए उन्हें देश का मजबूत भविष्य बताया.
नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी देश के युवाओं के लिए रोल मॉडल और पथ प्रदर्शक हैं. राहुल गांधी देश की आम जनता की आवाज बन चुके हैं. राहुल ने भारत की समस्याओं को समझने के लिए भारत की यात्रा की तब जाकर जनता के मजबूत भविष्य के निर्माण के लिए सर्वकालिक खाकर तैयार किया.
नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी ने देश की जिन बुनियादी समस्याओं के लिए संघर्ष किया, उसे जनता को समझाने में सफल रहे. उन्होंने ना सिर्फ दलित, आदिवासी, किसान, महिला, छात्र, युवा और सामान्य वर्ग के लिए आवाज उठाया, बल्कि युवा उद्यमी और स्वरोजगार करने वालों की भूमिका देश के सर्वांगीण विकास में कैसे हो सकता है यह भी जनता के सामने रखा.
इस मौके पर प्रमुख रूप से संगठन महासचिव अमूल्य नीरज खलको, मीडिया प्रभारी राकेश सिन्हा, सोनाल शांति, निरंजन पासवान, जगदीश साहू, ऋषिकेश सिंह, फिरोज रिजवी मुन्ना, अख्तर अली, नेली नाथन, अजय सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे.