श्री श्याम मंदिर में निर्जला एकादशी मनायी गयी

यूटिलिटी

रांची : हरमू रोड स्थित आज निर्जला एकादशी बड़े ही भव्य रूप से मनाया गया. आज निर्जला एकादशी के अवसर पर प्रातः 5:00 बजे मंदिर के पट खुलते ही भक्तों का आना-जाना निरंतर मंदिर में लगा हुआ था. सुबह 5:30 की मंगला आरती में भक्तों ने प्रातः कालीन दर्शन कर अपने इष्ट देव को मनाया . इसके बाद 6:00 बजे मंड का पर्दा लगाकर श्याम बाबा का अद्भुत श्रंगार किया गया. 8:30 बजे की श्रृंगार आरती में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्त दर्शन कर अपने इष्ट देव को मना कर श्याम प्रेमियों ने जयकारा लगाकर श्याम बाबा की जय,  हारे के सहारे की जय से पूरा मंदिर परिसर गूंज रहा था.

श्याम प्रेमी दरबार में बाबा श्याम को भजन सुनाकर दरबार में हाजिरी लगा अपनी मनोकामना की अर्जी लगा रहे थे.12:15 बजे के विश्राम आरती के बाद मंदिर के पट लगा दिए गए. दोपहर बाद मंडल के मंत्री श्री श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में  बाबा का द्वितीय एकादशी श्रृंगार किया गया. कोलकाता बेंगलुरु से मंगाए गए मोटी मोटी मालाओं  से सजाकर रूह गुलाब की मालिश कर का भोग लगाया गया. लाल गुलाब पीला गुलाब गुलबहार रंजनीगंधा सॉन्ग ऑफ इंडिया लाल गेंदा पीला गेंदा जूही बेली तुलसीदल के फूलों की मोटी मालाओं से बाबा का मनोहारी श्रृंगार किया गया. 4:30 बजे जब मंदिर के पट खुले तो भक्त दर्शन कर बाबा का भक्ति में भाव विभोर हो गए. नयनाभिराम झांकी अद्भुत श्रंगार नवीन बागा पहन बाबा श्याम ऐसा दर्शन दे रहे हो मानो सबका मन मोह रहे थे .

आज का विशेष श्रृंगार एवं बागा सेवा कैलाश सिंघानिया एवं आशा सिंघानिया के द्वारा निवेदिता था .रबड़ी प्रसाद की सेवा अन्नपूर्णा सरावगी पंचमेवा भोग की सेवा गोकुल यश गोकुलका राजेश जायसवाल फल की सेवा डॉक्टर खुशबू प्रमोद पोद्दार दीपक अग्रवाल राजेश जायसवाल एवं अन्य श्याम भक्त गिरीगोला सेवा मुकेश मित्तल द्वारा निवेदित थी.निर्जला एकादशी का विशेष कार्यक्रम रात्रि 9:30 बजे से अध्यक्ष सुरेश सरावगी एवं महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया के नेतृत्व में शुरू हुआ.

निर्जला एकादशी का ज्योत एवं पूजन कार्यक्रम अनिल नारनोली ने संपन कराया. कैलाश सिंघानिया आशा सिंघानिया ने बाबा श्याम की अखंड ज्योति प्रज्वलित कर केसरिया पेडा फल प्रसाद रबड़ी पंचमेवा पान का भोग लगाकर अपनी मनोकामना बाबा को सुनाई. इसके बाद मंडल के उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया मंत्री श्याम सुंदर शर्मा मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू साकेत ढानढनिया पंकज गाड़ोदिया सलज अग्रवाल पवन शर्मा एवं अन्य श्याम भक्तों ने एक-एक कर बाबा के दरबार में हाजिरी लगाई. भजनों के कार्यक्रम के साथ साथ निरंतर सभी दर्शनार्थियों को मंदिर परिसर से प्रसाद वितरीत किया जा रहा था. निर्जला एकादशी का कार्यक्रम देर रात्रि आरती के बाद संपन्न हुआ. आज मुख्य रूप से मंडल के अध्यक्ष सुरेश सरावगी महामंत्री विश्वनाथ नारसरिया उपाध्यक्ष श्रवण ढानढनिया प्रदीप राजगढ़िया मंत्री श्याम सुंदर शर्मा गौरव अग्रवाल मोनू कोषाध्यक्ष पंकज गाड़ोदिया उपमंत्री अनिल नारनोली राजेश चौधरी रतन शर्मा संजय सराफ अरविंद सोमानी रौनक पोद्दार अभिषेक सरावगी रोशन खेमका निखिल नारनोली दिनेश अग्रवाल आशुतोष खेतान विशाल पोद्दार सर्वेश अग्रवाल किशन शर्मा आदि उपस्थित थे.

मंगलवार को श्री सुंदरकांड श्री हनुमान चालीसा पाठ

हरमू रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में 106 वा श्री सुंदरकांड हनुमान चालीसा का पाठ का आयोजन 4.30 बजे से होगा. यह जानकारी मंडल के मंत्री गौरव अग्रवाल मोनू ने दी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *