8वीं अंतरराष्ट्रीय मलखंब दिवस पर आज मलखंब केन्द्र पर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया

यूटिलिटी

राँची : आज 8वीं अंतरराष्ट्रीय मलखंब दिवस पर झारखंड मलखंब अकादमी रांची के बंगीय सांस्कृतिक परिषद विधालय, सेक्टर-2, धुर्वा, रांची के मलखंब केन्द्र पर अकादमी के खिलाड़ियों द्वारा पोल मलखंब, रोप मलखंब, हैंगिग मलखंब एक से एक कौशल्य का प्रदर्शन एवं बालक -बालिका द्वारा अलग-अलग पिरामिड का निर्माण कर सभी दर्शकों को अचंभित कर दिया.

इस अवसर पर झारखंड मलखंब अकादमी रांची के निदेशक डॉ० अजय झा ने सत्र 2023-2024 में झारखंड टीम की ओर से राष्ट्रीय प्रतियोगिता, खेलों इंडिया यूथ गेम्स, नेशनल गेम्स -गोवा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया.

अंतरराष्ट्रीय मलखंब दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा कला एवं खेल प्रकोष्ठ रांची महानगर के संयोजक आशुतोष द्विवेदी एवं एवं विशिष्ट अतिथि युवा नाट्य संगीत अकादमी के निदेशक ऋषिकेश लाल ने संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. उससे पूर्व सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं अपने क्षेत्र में और आगे बढ़ने की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी की सत्र 2024-2025 में सभी खिलाड़ियों द्वारा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जा सके.

आज निर्णायक के रूप में मुख्य प्रशिक्षक अजय झा, सहायक प्रशिक्षक विवेक कुमार, वरिष्ठ राष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता कुमारी, निखिल कुमार, श्रीकांत कुमार, जीतेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई.

आगंतुकों का स्वागत वरीय खिलाड़ी वेदप्रकाश तिवारी ने किया जबकि मंच का संचालन रांची जिला मलखंब एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय झा ने किया. अन्त में धन्यवाद ज्ञापन वरीय खिलाड़ी श्रीकांत कुमार ने किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *