रांची : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष सह उपाध्यक्ष झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने आज कहा है कि पूरे राज्य में बालू की काफी किल्लत हो गई है. जिससे सरकारी कार्यों के साथ-साथ सड़क निर्माण भवन निर्माण के साथ साथ आम जनता के काम में आने वाले बालू के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
पिछले लगभग एक वर्ष से ज्यादा से पूरे राज्य में बालू के लिए जनता के साथ-साथ सरकार के दूसरे एजेंसियां भी परेशान है. जब तक सरकार के द्वारा कोई नीति नहीं बनाई जाती है या घाटों की नीलामी नहीं होती है तब तक जिला के उपायुक्तों के माध्यम से टेंपरेरी व्यवस्था कराई जाए, अन्यथा झारखंड का विकास रोकने में बालू का भी बहुत बड़ा योगदान हो जाएगा. बालू की कमी होने से पूरी राज्य में हर जिलों में बड़े पैमाने पर बालू की चोरी हो रही है जिससे सरकार का राजस्व भी मारा जा रहा है.