जमशेदपुर : जिले के गोविंदपुर हॉल्ट पर ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक पुरुष और दो बच्चे हैं. मृतकों की अबतक पहचान नहीं हो पाई है.
घटना के संबंध में बताया गया है कि गोविंदपुर रेलवे हॉल्ट के पास से सुबह एक ट्रेन गुजर रही थी. इस दौरान पोल संख्या 242/सी के पास ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई. शवों को एमजीएम मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया गया है.
गोविंदपुर थाना प्रभारी प्रकाश कुमार ने बताया कि स्टेशन मास्टर ने सुबह फोन पर घटना की सूचना दी. घटना गोविंदपुर हाल्ट से थोड़ी दूरी पर हुई है. पुलिस आत्महत्या के बिंदु पर भी जांच कर रही है. शव को देखकर लगता है कि रेलवे ट्रैक पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से हादसा हुआ है. शव की पहचान के लिए आसपास के लोगों की मदद ली जा रही है. पहचान होने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.