रांची : आम जनता हेल्पलाइन रांची के तत्वावधान में अंजुमन इस्लामिया हॉल रांची में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के हुफ्फाज, कुर्रा, उलेमा और मुफ्तीयान ए कराम को सम्मानित किया गया. इस समारोह की अध्यक्षता आम जनता हेल्पलाइन के अध्यक्ष एजाज गद्दी ने की और संचालन इमारत शरिया रांची के उप काज़ी शरीयत मुफ्ती अबु दाऊद कासमी ने किया.
![](https://socialnewssearch.com/wp-content/uploads/2024/06/bd672100-7eb5-484e-ae83-74a34f1e977b.jpg)
जिसकी शुरुआत कारी सोहेब अहमद के तिलावत ए कुरान पाक से हुआ. नात पाक मौलाना मोकर्रम मदनी ने पढ़ा. जबकि हाजी फिरोज जिलानी ने आम जनता हेल्पलाइन के कार्यों के उद्देश को बताया. कार्यक्रम में विभिन्न मदरसा के बच्चो के साथ ही 36 हुफ्फाज, कुर्रा, उलेमा व मुफ्तियान ए कराम को शॉल ओढ़ाकर, शिल्ड, सर्टिफिकेट, बुके देकर सम्मानित किया गया. आए हुए सभी लोगों का एजाज गद्दी, हाजी जसीम, हाजी फिरोज आदि ने स्वागत किया.
एजाज गद्दी ने कहा की स्कूल, कालेज के टॉपर को तो सब सम्मानित करते हैं हम हमारी संस्था नवयुवक मदरसा के फारिग हुफ्फाज, उलेमा, मुफ्ती को सम्मानित करने का कार्य करते है. ताकि उलेमा के नेतृत्व में समाज के लोग चल सके और समाज में फैली बुराई खत्म हो सके. आज जरूरत है उलेमा से मोहब्बत करने का.
उलेमा की रहनुमाई में जिंदगी गुजारने की जरूरत है. इस मौके पर कारी सोहेब अहमद, मुफ्ती तल्हा नदवी, मौलाना रिजवान, मौलाना तौफीक अहमद क़ादरी, मुफ्ती कमर आलम कासमी, मौलाना नजमुद्दीन, मौलाना डॉक्टर असगर मिस्बाही, मौलाना तल्हा नदवी, हाजी फिरोज जिलानी, मोहम्मद इस्लाम, अनवर खान, सैयद निहाल अहमद, जावेद अहमद, अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉक्टर तारिक, शहजाद बबलू, शाहिद अख्तर तुक्लु, मोहम्मद वसीम, समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित थे.