रामगढ़ : पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने शनिवार को कहा कि शहर के विद्यानगर मोहल्ले में सुशीला देवी हत्याकांड ने अकेले रहने वाले परिवारों में दहशत कायम कर दिया है. यदि जल्द इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधी गिरफ्तार नहीं होते हैं, तो उनका मनोबल काफी अधिक बढ़ेगा. साथ ही समाज में लॉ एंड ऑर्डर भी बिगड़ेगा.
चौधरी ने कहा कि यदि जल्द ही पुलिस इस मामले में पहल नहीं करती है तो आजसू पार्टी भी अपने स्तर से पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाएगी. सुशीला देवी के पति अशर्फी प्रसाद, बेटे राहुल राजा, बेटी अल्का और परिवार के अन्य सदस्यों को चंद्र प्रकाश चौधरी ने सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि उनका पूरा समर्थन उनके साथ है. जब भी उन्हें किसी चीज की जरूरत लगे तो वह उनसे सहायता ले सकते हैं. साथ ही कहा कि पुलिस प्रशासन के वरीय अधिकारियों से भी वे इस मुद्दे पर बात करेंगे.