रांची : शहर के चुटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक्सट्रीम स्पोर्ट्स बार एंड ग्रील में डीजे संदीप हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. एसएसपी चंदन सिन्हा ने शनिवार को बताया कि हथियार के साथ कुछ कारतूस भी बरामद हुए हैं. इस मामले में हथियार छुपाने वाले दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. हथियार की बरामदगी रांची के तुपुदाना इलाके से की गई है.
उल्लेखनीय है कि 26 मई की देर रात बार में खाने-पीने के दौरान बार के बाउंसर और कुछ लोगों के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान बार के बाउंसर ने उन लोगों को जमकर पीटा था. इसके बाद देर रात 01:18 बजे बार के डीजे संदीप उर्फ सैंडी बार के बाहर स्थित लिफ्ट के सामने खड़ा था. इस बीच लिफ्ट से एक हथियार बंद व्यक्ति दूसरे तल पर स्थित बार में आया और लिफ्ट के सामने खड़े डीजे सैंडी को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी.