रांची : जिले के मैक्लुस्कीगंज के दुल्ली करम कोचा स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) के ऑप्टिकल फाइबर बिछाने के काम में लगे एक कंटेनर को नक्सलियों ने फूंक दिया, जिसमें एक मजदूर जिंदा जल गया. फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी मैक्लुस्कीगंज पहुंच कर जांच कर रही है.
ग्रामीण एसपी सुमित कुमार अग्रवाल और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बुधवार को घटनास्थल का दौरा किया और वहां मौजूद लोगों से पूछताछ की. बताया कि मैक्लुस्कीगंज थाना क्षेत्र के दुल्ली करम कोचा में एसआईपीएल कंपनी बीएसएनल का ऑप्टिकल फाइबर बिछाने का काम कर रही है. मंगलवार की रात करीब 9:43 बजे चार अज्ञात हथियारबंद नक्सलियों ने वहां धावा बोला और कंटेनर में आग लगा दी. इससे पहले फायरिंग करके दहशत फैलाया.
बताया जा रहा है कि नक्सली बोतल में पेट्रोल भरकर लाये थे. उन्होंने कंटेनर पर पेट्रोल छिड़का और आग लगा दी. साथ ही कंटेनर के अगले टायर में गोली मार दी. घटना की सूचना मिलने के बाद खलारी डीएसपी आरएन चौधरी, इंस्पेक्टर विजय सिंह और मैक्लुस्कीगंज के थाना प्रभारी गोविंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. सीसीएल से रेस्क्यू टीम को बुलाया गया. तब तक कंटेनर पूरी तरह से जल गया था. साथ ही उसके अंदर रखा एचडीडी मशीन, डीजी ट्रैकर सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए. लगभग एक करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान है.
बताया गया कि ऑपरेटर अखिलेश ठाकुर, मजदूर गुड्डू भुईयां, धर्मेंद्र भुईयां, गोलु भुईयां, सुखल भुईयां और रवि भुईयां (सभी छल्लीदोहर के रहने वाले) और बांकेबाजार निवासी गुड्डू भुईयां साइट पर काम कर रहे थे. इस बीच नक्सली आ धमके. सभी मजदूर नक्सलियों को देखकर वे वहां से भाग गए. ठेकेदार के कर्मचारियों ने बताया कि घटना के बाद बुधवार सुबह जब घटनास्थल पर पहुंचे तो सबसे पहले मजदूरों को ढूंढा गया. सभी पांच मजदूर सुरक्षित मिले लेकिन एक मजदूर लापता था. खोजबीन के दौरान मजदूर संजय भुईयां (25) का जला हुआ शव कंटेनर के अंदर मिला. तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई.
माओवादियों ने पहले छोड़ा था धमकी भरा पर्चा
संवेदक के कर्मचारी ने बताया कि 19 अप्रैल को चामा के निकट काम के दौरान नक्सलियों ने संवेदक के नाम एक पर्चा छोड़ा था. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी कोयल संख जोनल कमेटी के लेटर पैड पर काम बंद करने और संगठन से बात करने की हिदायत दी गई थी. रवींद्र जी के नाम से जारी पर्चा में धमकी दी गई थी कि यदि काम बंद नहीं हुआ तो जान-माल की हानि हो सकती है. साथ ही यह भी कहा था कि पुलिस को इसकी सूचना दी तो अंजाम बुरा होगा.