रांची : अग्रवाल सभा एवं अग्रवाल सभा महिला समिति के तत्वावधान में 21वां समर कैंप 28, 29 और 30 मई को आयोजित किया जा रहा है. कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के अग्रवंशी बच्चे भाग ले सकते हैं . सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक समर कैंप में बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए संस्कार, योग, मार्शल आर्ट, चित्रकला, शतरंज, वक्तृत्व कला,हस्तकला,अभिनय,गायन, नृत्य की बेसिक जानकारी रोचक तरीके से दी जाती है जिससे वे अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को पहचान सकें और उसे विकसित कर सकें.
रांची के निपुण प्रशिक्षकों ने अपनी सहमति दे दी है. अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, सचिव मनोज चौधरी, उपाध्यक्ष सज्जन पाड़िया, निर्मल बुधिया, आकाश एवं महिला समिति की मधु सर्राफ, उर्मिला पाड़िया, मंजू केडिया, प्रीति पोद्दार, छाया अग्रवाल, संगीता गोयल, सीमा पोद्दार की उपस्थिति में समर कैंप के पोस्टर का विमोचन किया गया. अग्रसेन भवन में फार्म उपलब्ध है, विस्तृत जानकारी महाराजा अग्रसेन भवन से या संयोजिका रूपा अग्रवाल (फोन 9708603305) से प्राप्त की जा सकती है. उक्त जानकारी अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी.