राज्य की जनता ने एनडीए 400 पार के संकल्प में झारखंड की सात सीटों को जोड़ दिया : आदित्य साहू

यूटिलिटी

रांची : भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं सांसद आदित्य साहू ने हजारीबाग, चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्रों के साथ गांडेय विधानसभा क्षेत्र की जनता का पार्टी की ओर से आभार प्रकट किया. साथ ही शांतिपूर्ण मतदान के लिए चुनाव आयोग के पदाधिकारियों एवं चुनाव कर्मियों का भी आभार जताया.

साहू ने सोमवार को प्रदेश मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया है. शाम पांच बजे तक के जो आंकड़े हैं उसमें 65 प्रतिशत से ज्यादा मतदान हुए हैं. आज पांचवें चरण के मतदान संपन्न होने के बाद जनता ने फिर एक बार मोदी सरकार बनाने के लिए 400 पार के संकल्प में सात सीटों का योगदान दिया है.

साहू ने कहा कि यह मतदान तीसरी बार मोदी सरकार के संकल्प को साकार करने के लिए है. साथ ही यह मतदान प्रदेश से भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को उखाड़ फेंकने के लिए हुआ है. यह मतदान सनातन विरोधियों को सबक सिखाने के लिए हुआ है. यह मतदान आदिवासी, दलित, पिछड़े, युवा, महिला, किसान सभी को ठगने वाली नीति और नीयत के खिलाफ हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *