रांची : झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, रांची में 21 मई को राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड का आयोजन करेगा. इसमें राज्य के प्रत्येक जिलों से 10-14 और 14-16 आयु वर्गों में चयनित 96 प्रतिभागी शामिल होंगे. इस ओलंपियाड का आयोजन प्रातः आठ बजे से किया जाएगा. राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए प्रदेश के हर जिले से प्रतिभागी आज रांची पहुंच गए हैं.
इसमें प्रत्येक जिले से उच्च प्राथमिक, मध्य विद्यालयों (10-14 आयु वर्ग) से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित एक छात्र एवं एक छात्रा तथा उच्च विद्यालयों (14-16 आयु वर्ग) से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित एक छात्र एवं एक छात्रा यानी कुल चार विद्यार्थी शामिल होंगे.
राज्य शिक्षा परियोजना निदेशक आदित्य रंजन ने सोमवार को बताया कि राज्यस्तरीय योग ओलंपियाड के दोनों आयु वर्गों को मिलाकर कुल 16 विजयी प्रतिभागियों को 21 जून को नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय योग ओलंपियाड में भाग लेकर राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि एनसीईआरटी, नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर 18 से 21 जून तक राष्ट्रीय योग ओलंपियाड का आयोजन करेगा, जिसमें राज्य के उच्च प्राथमिक, मध्य विद्यालयों (आयु वर्ग 10-14) से चयनित चार छात्र एवं चार छात्राओं के अलावा उच्च विद्यालयों (14 से 16 आयु वर्ग) से चयनित चार छात्र एवं चार छात्राएं हिस्सा लेंगे.