रांची : रांची लोकसभा क्षेत्र में 25 मई को मतदान होना है. डाक सेवा के निदेशक पंकज कुमार मिश्रा ने शनिवार को डाक विभाग के सभी कर्मियों सहित अन्य लोगों से मतदान करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि वयस्क नागरिक के नाते हमारी जिम्मेदारी भी है, कि इस मतदान में हम भाग लें और वोट दें. उन्होंनेकहा कि हमारी अपील है, हमारे डाक विभाग के कर्मियों और अन्य लोगों से जिनको मतदान का अधिकार मिला हुआ है, संविधान के तहत अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें. मतदान में भाग लें- अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी करते हुए मतदान करें. ताकि नागरिक के रूप में हमारे कर्तव्य का निर्वहन अच्छे प्रकार से हो.