रांची : केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रांची के चुटिया राम मंदिर से सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल तक रोड शो किया. उनका ये रोड शो डेढ़ किलोमीटर लंबा था. इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ के लिए प्रचार किया. उनकी गाड़ी पर संजय सेठ भी साथ में थे.
चुटिया मुख्य सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की गयी थी. लोगों की भारी भीड़ उन्हें देखने के लिए जुटी थी.चप्पे-चप्पे पर पुलिस के अधिकारी और जवान तैनात थे. अमित शाह संजय सेठ को समर्थन के लिए अपील कर रहे थे. गाड़ी के आगे लोक कलाकारों के स्तर से भी जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा था.
शाह के स्वागत के लिए अलग-अलग मंच बनाए गए थे. रोड शो के दौरान उनपर फूलों की बारिश की गई. लोग छतों पर शाह की एक झलक पाने के लिए खड़े थे. ढोल-नगाड़े के साथ महिलाओं की टोली पहुंची हुई थी. सड़क के दोनों ओर भीड़ रही. शाह ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया. रोड शो के दौरान रांची का मौसम भी सुहाना हो गया और हल्की बूंदा-बांदी हुई.