कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी ने बुढ़मू और खलारी प्रखंड में चलाया जनसंपर्क अभियान

यूटिलिटी

रांची : रांची लोक सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी यशस्विनी सहाय ने मंगलवार को बुढ़मू और खलारी प्रखंड में जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर उन्होंने मुहल्लों और बाजारों में जाकर मतदाताओं से कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील की. इस मौके पर उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय और सुरेश बैठा मुख्य रूप से उपस्थित थे. जगह-जगह लोगों ने माला पहनाकर यशस्विनी सहाय का स्वागत किया. जनसंपर्क अभियान के तहत यशस्विनी ने ठाकुरगांव बैंक मोड़ में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया.

साथ ही सिदरौल टाना भगत स्कूल के पास आदिवासी प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की. इसके बाद वे बुढमू चौक में कार्यालय का उद्घाटन कीं. यहां से यशस्विनी चकमे चौक पहुंचीं, जहां कांग्रेस के कार्यकताओं ने उनका अभिनंदन किया. जनसंपर्क अभियान के तहत वे उमेडंडा चौक, सारले महुआ खुटा, ग्राम सुमो, बमने, राय चौक, निर्मल महतो चौक, जतरा टांड़, चुरी होचर, महुआखोरा अखरा में लोगों से मिलीं. स्थानीय पहाड़ी मंदिर में पूजा अर्चना की. फिर जी टाईप , बाजार टांड़, लपरा, नवाडीह मंदिर, धमदमिया, महावीर चौक, करकट्टा, बड़की टांड़, जेहली टांड़, मोहन नगर, डकरा मार्केट, चुरी केनरा बैंक, राय का दौरा किया. इस मौके पर ठाकुरगांव के सिदरौल में टाना भगतों ने यशस्विनी का स्वागत शंख फूंक कर और तुरही बजाकर किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *