रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुनाव प्रचार के लिए आज झारखंड में हैं. वह अब तक हजारीबाग और चतरा में चुनावी संभाओं को संबोधित कर चुके हैं. इसके बाद वह गोड्डा के लिए रवाना हो गये हैं. इससे पहले सुबह नौ बजे वह रांची एयरपोर्ट पहुंचे.
यहां पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एयरपोर्ट पर पैर छूकर उनको प्रणाम किया.इससे खड़गे काफी अभिभूत दिखे. मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी मौजूद थे. खड़गे ने दो चुनावी सभाओं को संबोधित किया.
पहली सभा हजारीबाग के बरही में हुई. इसमें वे कांग्रेस प्रत्याशी जेपी पटेल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया. वहीं, दूसरी सभा को चतरा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी केएन त्रिपाठी के पक्ष में लातेहार के कुंदरी मैदान में सभा को संबोधित किया.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस के झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी चुनावी सभा मौजूद रहे. यहां से सभी गोड्डा के लिए रवाना हो गये हैं. वहां प्रदीप यादव की चुनावी सभा को ये सभी संबोधित करेंगे.