गिरिडीह : जिले की गांडेय विस सीट पर 20 मई को होने वाले उप चुनाव में शुक्रवार को एनडीए गठबंधन को झटका देते हुए आजसू के अर्जुन बैठा ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. पर्चा दाखिल करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में अर्जुन बैठा ने कहा कि वे आजसू से इस्तीफा दे चुके हैं.
अर्जुन बैठा ने भाजपा पर खुद की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि आजसू प्रमुख सुदेश महतो के साथ उनकी अंतिम बैठक में आजसू प्रमुख ने 2024 के चुनाव का हवाला देते हुए भरोसा दिलाया था लेकिन भाजपा की लगातार उपेक्षा के कारण वे घुटन महसूस कर रहे थे. अब एनडीए और इंडी गठबंधन के प्रत्याशी को हराकर जीत दर्ज कराना ही उनकी प्राथमिकता है.
इधर, आजसू के गिरिडीह जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव ने कहा कि उन्हें जानकारी नहीं है कि अर्जुन बैठा ने पार्टी से इस्तीफा क्यों और कब दिया है लेकिन यदि इस्तीफा देकर वे चुनाव लड़ रहे हैं तो पार्टी उनके साथ नहीं है. एनडीए के साझा उम्मीदवार दिलीप वर्मा को पूरी पार्टी का समर्थन मिलना है.
उललेखनीय है कि 2019 के पूर्व अर्जुन बैठा ने जेएमएम छोडकर आजसू के टिकट पर गाण्डेय से चुनाव लड़ा था, जिसमें उन्हे हार का सामना करना पड़ा था. भाजपा के दिलीप वर्मा को टिकट दिये जाने के बाद से ही वे खफा थे.