रामगढ़ : हजारीबाग संसदीय क्षेत्र से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार जयप्रकाश भाई पटेल चुनावी मैदान में हैं. वे एक मई को नामांकन करेंगे. इससे पहले सोमवार को रामगढ़ के एक होटल में प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान उन्होंने कहा कि लोकतंत्र, आरक्षण और संविधान बचाने की जिम्मेदारी जनता के कंधों पर है.
जेपी ने कहा कि जिस गरीबी हटाओ और भ्रष्टाचार के खिलाफ जनता ने भाजपा को सत्ता सौंप थी, आज वही जानता आर्थिक तंगी से आत्महत्या कर रही है. किसानों को आंदोलन करना पड़ रहा है. देश के संसाधनों को मित्रों में बांटा जा रहा है. जिस भ्रष्टाचार के खिलाफ भाजपा बोलती थी वही पार्टी पूरे देश में घोटाले के आरोपी नेताओं को अपने वाशिंग मशीन में साफ कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने यदि हस्तक्षेप नहीं किया होता तो इलेक्टोरल बॉन्ड भी जनता के बीच नहीं आता. हजारीबाग के उम्मीदवार मनीष जायसवाल ने भी साढे चार करोड़ के इलेक्टरल बॉन्ड खरीदे थे. जनता के बीच पूरी स्थिति स्पष्ट हो चुकी है. भाजपा चंदा दो और धंधा लो, चंदा दो, टिकट लो की पार्टी बन गई है.
सत्ता का दुरुपयोग कर रही भाजपा : अंबा
बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने भी भाजपा पर पावर का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि वह एक विधायक हैं लेकिन पावर के मिसयूज का शिकार भी हो रही हैं. यही वजह है कि हमेशा विपरीत परिस्थितियों में ही उन्होंने चुनाव की जंग जीती है. पार्टी ने बहुत अच्छा प्रत्याशी जनता को दिया है. उन्होंने कहा कि हजारीबाग के पिछले सांसद को बहुत शक्तियां मिली थीं लेकिन विस्थापितों की ना तो समस्या दूर हुई और ना ही बिजली, पानी, सड़क, ट्रेन, एयरपोर्ट, स्कूल, हॉस्पिटल जैसे मूलभूत संसाधनों में कोई बदलाव आया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जेएमएम वरीय नेता फागू बेसरा, कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर, राजद के वरीय नेता रमेश यादव, भाकपा माले के नेता देवकीनंदन बेदिया सहित कई लोग शामिल थे.