नई दिल्ल : सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है. जस्टिस संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली बेंच ने झारखंड हाई कोर्ट को इस मामले पर 6 मई से शुरू होने वाले सप्ताह में सुनवाई करने का आदेश दिया.
गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली सोरेन की याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में हो रही देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि झारखंड हाई कोर्ट चाहे तो 6 मई तक फैसला सुना सकता है. सोरेन ने कहा है कि उनकी याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट के फैसला सुनाने में देरी की वजह से वे चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं ले रहे हैं.
सोरेन फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं. ईडी ने 31 जनवरी को हेमंत सोरेन से पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. सोरेन को भूमि घोटाला मामले में गिरफ्तार किया गया.