लातेहार : लातेहार के स्पोर्ट स्टेडियम मे खेले जा रहे जेएससीए इंटर डिस्ट्रिक्ट अंडर 16 क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मुकाबले मे रांची ने गोड्डा को 10 विकेट से हरा कर सेमीफाइनल मे जगह बनाई.
पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा ने 27.4 ओवर मे 85 रन बनाकर ऑल आउट हो गई गौरव ने 34 राघव ने 12 रन का योगदान दिया सौरव ने 23 रन देकर 5 तथा मोम्ह्हद सरोश ने 10 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किया.
जवाब मे रांची ने 15.3 ओवरों बिना कोई विकेट खोए 89 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया.
तौहीद ने 38* और आदित्य लाल 41* रन बनाए.
मैन ऑफ द मैच सौरव कुमार को चुना गया.
रांची और देवघर का सेमी फाइनल मुकाबला 29/4/2024 को खेला जाएगा.