रांची : मारवाड़ी महिला सम्मेलन रांची शाखा द्वारा चलो गांव खुशियों की और प्रकल्प के तहत रामपुर गांव के बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल और रबड़ का वितरण किया गया और सभी बच्चों के बीच कविता पाठ की प्रतियोगिता करवाई गई प्रत्येक बच्चे को कुछ-कुछ आकर्षक उपहार भी दिए गए बच्चों को ज्ञानवर्धक एवं अच्छी-अच्छी बातें भी सिखाई गई जैसे कि उनको हम लोगों ने बताया कि किस तरीके से अपने आप को स्वच्छ रख के वह अपने आप को स्वस्थ रख सकते हैं. पर्यावरण की रक्षा एवं जल संरक्षण के बारे में भी जानकारी दी गई.
इस गांव के ग्रीन गार्डन स्कूल में निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरा बथवाल की तरफ से बच्चों के बीच में फुटबॉल,फुटबॉल की टीशर्ट, पेंट वितरित की गई यह सभी बच्चे रांची जिला की फुटबॉल टीम को रिप्रेजेंट करते हैं. इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूर्व अध्यक्ष बिना मोदी, मंजू गाडोदिया, छाया अग्रवाल, रीना सुरेखा, और प्रीति पोद्दार ने सहयोग दिया.