रांची : रांची के जगरनाथपुर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ एक महिला सहित तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में अमित कुमार उर्फ बबलू, सुजीत कुमार उर्फ गोलू और सोनी हेला शामिल है. इनके पास से 13 ग्राम ब्राउन शुगर, एक डिजिटल तराजू,अल्युमिनियम फ़ाइल का तीन टुकड़ा, पांच लाइटर, टूटा हुआ एक सिगरेट, चांदी का एक ब्रेसलेट, एक ब्राउन सुगर सूंघने वाला प्लास्टिक का सफेद रंग का छोटा पाईप, ब्राउन शुगर बिक्री किया हुआ 1460 रुपया बरामद किया गया है.
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने रविवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी बड़का गढ़ तालाब शिव मंदिर के पास ब्राउन शुगर की खरीद बिकी की जा रही है. सूचना के बाद जगरनाथपुर थाना प्रभारी हरिदेव प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरीत कार्रवाई करते उक्त स्थान पर छापेमारी की. छापेमारी के क्रम में एक महिला और दो पुरुष को गिरफ्तार किया गया दोनों ने ब्राउन शुगर बेचने में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.