रांची : दरोगा मीरा सिंह गुरुवार को रांची के एयरपोर्ट रोड स्थित क्षेत्रीय कार्यालय पहुंची . ईडी के अधिकारी मीरा सिंह से पूछताछ शुरू कर दी है.
इससे पहले मीरा सिंह दो अप्रैल को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश हुई थी. ईडी ने उनकी उपस्थिति में उनके डिजिटल डिवाइस से डाटा निकाला था. डाटा निकालने का काम पूरा नहीं होने की वजह से मीरा सिंह को फिर से हाजिर होने का निर्देश दिया गया था. इसे लेकर वह फिर से ईडी के समक्ष उपस्थित हुई हैं.
उल्लेखनीय है कि राज्य में जमीन और बालू घोटाले में मनी लांड्रिंग के बिंदु पर जांच कर रही ईडी ने रांची के तुपुदाना ओपी की प्रभारी दारोगा मीरा सिंह एवं उनके करीबी जमीन कारोबारी सह कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर 21 मार्च को छापामारी की थी.