रांची : पूर्णब्रह्म परमात्मा की अपार कृपा श्री राज श्यामा जी महाराज एवं परमहंस डाक्टर संत शिरोमणी श्री श्री 1008 स्वामी सदानंद जी महाराज के आशीर्वाद से एम• आर• एस• श्री कृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट राँची एव स्वामी सदानंद प्रणामी चैरिटेबल ट्रस्ट (रजि•) दिल्ली शाखा राँची के सयुंक्त तत्वाधान मे प्रणामी समाज के सेवाभावी सदस्यों के सहयोग से अभी तक 141 निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का सफल संचालन किया जा चुका है.
आज सोमवार दिनांक 01 अप्रैल 2024 को 142 वाँ निःशुल्क
आज सोमवार दिनांक 01 अप्रैल 2024 को 142 वाँ निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भंडारे का संचालन अपने पुत्र मोहक बजाज (कृष्ण) के जन्मदिवस के सुअवसर पर दादा जी संतोष बजाज माता पिता ओम प्रकाश सुनीता देवी बजाज एव उनके परिवार के सौजन्य से किया गया.
गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 52 वर्ष पुरे गुरू महाराज के जनसेवा को समर्पित जीवन के स्वर्णिम 52 वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य में आज सोमवार दिनांक 01 अप्रैल 24 को रांची शहर के पुंदाग स्थित संस्था के निर्माणाधीन मंगल राधिका सदानंद दिव्यांग आश्रम के प्रांगण मे स्थित श्री कृष्ण प्रणामी (राधा-कृष्ण) मंदिर के प्रांगण मे संस्था के पवन पोद्दार अरविंद अग्रवाल,सुरेश भगत, ओमप्रकाश सरावगी के द्वारा मोहक बजाज के जन्मदिवस के अवसर पर वहाँ के जरूरतमंद ग्रामीण मंदिर के आस पास के रहने वाले श्रद्धालुओ,जरुरतमंद परिवार के सदस्यों मंदिर के सामने के गुजरने वाले राहगीरों एवं बच्चों के बीच 142 वें निःशुल्क श्री कृष्ण प्रणामी अन्नपूर्णा भोजन भंडारे का विधिवत उद्धाटन कर वितरण शुरू किया गया.