satsang

गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब,स्त्री सत्संग सभा ने सेवादारों को सम्मानित किया

राँची

रांची : गुरुद्वारा श्री गुरु तेग बहादुर साहिब,स्त्री सत्संग सभा मैं आज 24 मार्च रविवार को सुबह के दीवान में सुबह 10:00 बजे गुरु घर से जुड़े सेवादारों को सम्मानित किया गया. गुरुद्वारा के मुख्य प्रबंधक प्रकाश गिरधर तथा सुंदर लाल मिढ़ा ने श्याम लाल मक्कड़,नरेश पपनेजा,पवनजीत सिंह खत्री एवं वंश डावरा को उनकी सेवाओं के लिए गुरु घर का सरोपा ओढ़ाकर सम्मानित किया.

इससे पहले सुबह 6:00 बजे से रविवार का दीवान सजाया गया.दीवान की शुरुआत श्री चोपहरा साहब जी के पाठ जिसमें श्री जपुजी साहिब जी के पांच पाठ तथा श्री सुखमनी साहिब जी का एक पाठ जो समूह साध संगत द्वारा सामूहिक रूप से उच्चारण किया जाता है से हुई. तत्पश्चात स्त्री सत्संग सभा की रमेश गिरधर, बबली दुआ तथा रेशमा गिरधर द्वारा ” गुर का शबद अंतर वसै ता हरि विसर ना जाई …….” एवं ” निमख एक हर नाम देव मेरा मन तन शीतल होए……” शबद गायन किया गया.गुरुद्वारा के ग्रंथी ज्ञानी अमरीक सिंह जी द्वारा अरदास तथा गुरु का हुकुमनामा पढ़े जाने के बाद कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति सुबह 10:15 बजे हुई. स्टेज संचालन मनीष मिढ़ा ने किया. दीवान समाप्ति के उपरांत गुरु का अटूट लंगर चलाया गया जिसमें मिस्सी रोटी का प्रशादा तथा बूंदी का रायता वरताया गया.

आज के दीवान में प्रकाश गिरधर,गिरीश मिढ़ा,अमर सिंह मुंजाल,सुरजीत मुंजाल,रमेश पपनेजा,हरविंदर सिंह,आशु मिढ़ा,नवीन मिढ़ा,अमन डावरा,अमन माकन,सुषमा गिरधर,नीता मिढ़ा,किरण अरोड़ा, रेशमा गिरधर,मनजीत कौर,रमेश गिरधर,अंजू पपनेजा,बबिता पपनेजा, समेत अन्य शामिल थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *