गिरिडीह : बगोदर थाना पुलिस ने एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को बगोदर-रांची रोड स्थित हरिहर धाम के समीप जेनरल स्टोर में छापेमारी कर करीब 50 हजार मूल्य का गांजा जब्त किया है. जबकि इसके साथ चिलम और सिगरेट के स्टॉक को भी जब्त किया गया.
इस दौरान एसडीपीओ धनंजय राम के निर्देश पर बगोदर थाना पुलिस ने जेनरल स्टोर के मालिक रेवत लाल राणा और अमरजीत कुमार को दबोचने में सफलता पायी. दोनों इसी थाना इलाके के मंझलाडीह गांव के रहनेवाले हैं. पूछताछ के दौरान दोनों दुकानदारों ने बताया कि उन्हें गांजे की आपूर्ति तब की जाती थी, जब उनके दुकान में पुराना स्टॉक निकल जाता था. यही नहीं गांजा लेनेवाले एक सिगरेट या चिलम भी खरीदते थे, क्योंकि सिगरेट खाली कर उसमें गांजा भर नशे के शौकीन लोग पिया करते थे. इस दौरान पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया.